हरियाणा के कुरुक्षेत्र में देर रात एक चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब मारुति कपंनी की सियाज हाइब्रिड कार उमरी रोड से गुजर रही थी। कार में गुरुग्राम से आए पति-पत्नी सवार थे। करीब आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक, देर रात गुरुग्राम से आए अनुज कादियान अपनी पत्नी के साथ कार में सेक्टर-8 के पास उमरी रोड पर घूम रहे थे। इसी दौरान उनकी कार में चल रहे AC वंट से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर उन्होंने तुरंत अपनी कार साइड में रोक ली और कार से उतर कर बाहर आ गए। बोनट खोलते ही भड़की आग जैसे ही चेक करने के लिए उन्होंने कार का बोनट खोला तो कार में इंजन में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। कार आग भड़कती देख दंपती पीछे हट गया। इस दौरान आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए। बेटे के एडमिशन के लिए आए गुरुग्राम के रहने वाले अनुज कादियान ने बताया कि वे अपने बेटे का एडमिशन करवाने के लिए कुरुक्षेत्र अपने रिश्तेदार के घर आए थे। रात को अपनी कार में उमरी रोड पर घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान कार में आग लग गई। हालांकि उस समय वे कार से उतर चुके थे। 2 गाड़ियों ने बुझाई आग आसपास के लोगों ने तुरंत डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर 2 गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। फायर टीम को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने की वजह नहीं पता पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। अभी कार में आग लगने का कारण नहीं पता चल सका है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
कुरुक्षेत्र में चलती कार में अचानक लगी आग:AC-वंट धुआं निकला; बोनट खोलते ही आग भड़की; बेटे के एडमिशन के आया था गुरुग्राम से दंपती
2