कुरुक्षेत्र के पिहोवा स्थित सारसा गांव में ढाई महीने पहले लव मैरिज करने वाले 20 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवक ने परिजनों को जाकर खुद इसके बारे में सूचना दी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान शमशाद के रूप में हुई है, जो गांव में ही कार वॉशिंग सेंटर पर काम करता था। परिजनों का कहना है कि वह कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, शायद यही कारण है कि उसने यह कदम उठाया है। काम से जहर खाकर पहुंचा था घर जानकारी के अनुसार शमशाद बुधवार शाम रोजाना की तरह अपने वाशिंग सेंटर से लौटा था। घर पहुंचते ही उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने पूछताछ की तो शमशाद ने खुद बताया कि उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। घबराए परिजन उसे तुरंत कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पिता बोले: किसी के खिलाफ नहीं चाहते कार्रवाई अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता जसमिंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका बेटा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। उसी तनाव में उसने यह कदम उठाया। पिता ने साफ किया कि बेटे की मौत में किसी का हाथ नहीं है और न ही वह किसी के खिलाफ कार्रवाई चाहता है। वहीं SHO सदर जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रपट दर्ज कर ली है।
कुरुक्षेत्र में जहर खाकर घर पहुंचा युवक, अस्पताल में मौत:ढाई माह पहले की थी लव मैरिज, पिता बोले: नहीं चाहते कार्रवाई
1