कुरुक्षेत्र में दबखेड़ी गांव के पास ड्रेन में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। करीब 7 फीट लंबे मगरमच्छ को मवेशी लेकर आए डेरे के लोगों ने देखा। उन्होंने मगरमच्छ को पानी में तैरते देखा तो उसकी वीडियो बनाकर गोताखोर प्रगट सिंह को शेयर कर दी। सूचना मिलते ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और ड्रेन का मुआयना किया। उन्होंने वाइल्ड लाइफ विभाग की टीम को सूचना दी। गोताखोर ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के लिए जाल लगा दिया। हालांकि खराब मौसम की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन नहीं चलाया जा सका। विभाग ने डेरे के लोगों को ड्रेन से दूर रहने और अपने मवेशी ड्रेन में नहीं ले जाने की हिदायत दी है। 3 महीने में तीसरी घटना कुरुक्षेत्र में 3 महीने में मगरमच्छ देखे जाने की तीसरी घटना है। करीब 2 महीने पहले भौर सैयदां गांव के पास सड़क किनारे करीब छह फुट लंबा मगरमच्छ देखा गया था। उसे पकड़ने के लिए गोताखोर प्रगट सिंह ने और वाइल्ड लाइफ विभाग ने रेस्क्यू भी चलाया था, लेकिन मगरमच्छ का कोई सुराग नहीं लगा था। इसके अलावा करीब 25 दिन पहले संधौली गांव में नहर के अंदर भी मगरमच्छ दिखा था। ड्रेन से दूर रहें लोग गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि ड्रेन में पड़ा मगरमच्छ करीब 7फुट लंबा है। पास से SYL और भाखड़ा नहर गुजर रही है। आशंका है कि इन नहर से मगरमच्छ ड्रेन में आ गया हो। आसपास रिहायशी इलाका है। इसलिए मगरमच्छ के पकड़े जाने तक लोग सतर्क रहें। साथ ही बच्चों और मवेशियों को ड्रेन से दूर रखें।
कुरुक्षेत्र में ड्रेन में दिखा 7 फुट लंबा मगरमच्छ:पकड़ने के लिए लगाया जाल; खराब मौसम की वजह से नहीं चला रेस्क्यू
2