कुरुक्षेत्र के पिहोवा में श्रावण मास के संपन्न होने के उपलक्ष्य में संगमेश्वर महादेव मंदिर अरुणाय की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर सरस्वती तीर्थ पर पहुंची। यहां विधि विधान के साथ पार्थेश्वर शिवलिंग का विसर्जन किया गया। 4 साल बाद यात्रा निकाली अंबाला रोड पर ड्रेन पुल के टूटा होने की वजह से 4 साल से यात्रा का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार पुल का नए सिरे से निर्माण होने पर के बाद यात्रा निकाली गई। यात्रा में संगमेश्वर महादेव का स्वरूप विराजमान किया गया था। जगह-जगह यात्रा पर फूल बरसाए गए। मंदिर में भंडारा कल सेवादल के प्रबंधक भूषण गौतम ने बताया कि शुक्रवार 8 अगस्त को श्रावण की समाप्ति का भंडारा होगा। यात्रा में विभिन्न झांकियों का प्रदर्शन किया। यात्रा में स्कूली बच्चों ने भी अपनी कला का दिखाई। यात्रा के स्वागत के लिए शहर में रंगोली बनाई गई थी। अब फोटो के जरिए देखें शोभायात्रा
कुरुक्षेत्र में ढोल-नगाड़े के साथ निकाली शोभायात्रा:सरस्वती तीर्थ पर संपन्न हुई; पार्थेश्वर शिवलिंग का विसर्जन किया
1