कुरुक्षेत्र के पिपली से पुलिस ने चोर को देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विकास उर्फ टोनी निवासी शाहबाद के रूप में हुई। आरोपी कोर्ट से जमानत पर आया हुआ था। फिलहाल आरोपी टोनी 2 दिन के रिमांड पर है और उससे पूछताछ चल रही है। जानकारी के मुताबिक, CIA-1 की टीम सेक्टर-2/3 कट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि विकास उर्फ टोनी के पास एक देसी कट्टा है। टोनी पिपली के देवीलाल पार्क के पास घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कर दी और संदिग्ध घूम रहे युवक को काबू कर पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली। देसी कट्टा बरामद तलाशी लेने पर टोनी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में ARMS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट के ऑर्डर से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसे देसी कट्टा किससे खरीदा था। चोरी के 3 केस दर्ज CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पेशेवर चोर है। उसके खिलाफ जिला कुरुक्षेत्र में चोरी के 3 केस दर्ज है। इन केस में आरोपी जेल जा चुका है। अभी आरोपी टोनी कोर्ट से जमानत लेकर आया था। रिमांड पर आरोपी से पूछताछ चल रही है।
कुरुक्षेत्र में देसी कट्टे के साथ चोर गिरफ्तार:जमानत पर आया; चोरी के 3 केस दर्ज; 2 दिन के रिमांड पर
9