हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने 32 बोर की देसी पिस्टल के साथ अंबाला के युवक को काबू किया है। आरोपी की पहचान हरजीत सिंह निवासी अहमदपुर के रूप में हुई। पुलिस को पिस्टल से एक मैगजीन भी मिली। आरोपी हरजीत पिस्टल की सप्लाई देने के लिए कुरुक्षेत्र आया था। जानकारी के मुताबिक, CIA-2 की टीम सेक्टर-2/3 कट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरजीत सिंह के पास अवैध असला है। अभी हरजीत सिंह देवीलाल पार्क के पास पार्किंग में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद टीम को पार्क के पास एक संदिग्ध घूमता दिखाई दिया। कब्जे से पिस्टल मिली टीम ने उसे काबू कर पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में ARMS एक्ट के तहत FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट के ऑर्डर पर आरोपी को जेल भेज दिया। कुरुक्षेत्र करनी थी सप्लाई CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पिस्टल की सप्लाई देने के लिए कुरुक्षेत्र आया था। टीम पिस्टल मंगवाने वाले की तलाश कर रही है। उसी ने आरोपी को देवीलाल पार्क के पास बुलाया था। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
कुरुक्षेत्र में पिस्टल सप्लाई करने आया युवक गिरफ्तार:अंबाला का रहने वाला; आरोपी से मैगजीन भी मिली; मंगवाने वाले की तलाश
4