हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुटेडा हेड के पास भाखड़ा नहर से युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इसकी आधी बॉडी कंकाल बन चुकी है। राहगीरों ने पानी में शव को फंसा देखकर सूचना गोताखोर प्रगट सिंह को दी। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने शव को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ये शव करीब 3 महीने पुराना है, जिसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। शव की दोनों बाजू, टांग और सिर पर मांस नहीं है। चेहरे पर भी आंखें नहीं है और हड्डियां बाहर आ चुकी है। पानी में पड़ा होने की वजह से बॉडी सड़-गल चुकी है। कई जगह से जलीय जीवों ने बॉडी को नोच हुआ है। पहचान करना मुश्किल
पुलिस के मुताबिक, इस हालत में बॉडी की पहचान करना मुश्किल है। मौके से कोई दस्तावेज या ऐसा कोई सामान भी बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। अगर पहचान नहीं हुई तो 72 घंटे बाद पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मौत के कारण स्पष्ट नहीं SHO थाना केयूके दिनेश कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह पता चलेगी। ज्यादा दिन तक पानी में पड़ा होने के कारण बॉडी पूरी तरह से खराब हो चुकी है। पहचान के लिए आसपास के पुलिस स्टेशन और पंजाब पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। पिछले 3 महीने की मिसिंग रिपोर्ट भी देखी जा रही हैं।
कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर से मिला युवक का शव:3 महीने पुराना; चेहरे से दोनों आंखें गायब; टांग-बाजू और सिर से बना कंकाल
7