कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा नदी ने फिर से पानी आने से उससे सटे गांवों में पानी घुस गया है। रात तक का जलस्तर बढ़कर 10 हजार क्यूसेक से ज्यादा पहुंच गया। हालात को भांपते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। नदी से सटे गांवों में लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। काला अंब भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। गेज रीडर रविंद्र कुमार के मुताबिक कल सुबह करीब 7 बजे तक पानी का स्तर 4 हजार क्यूसेक के आसपास था, लेकिन दोपहर के बाद इसमें अचानक उछाल आया और शाम तक नदी का जलस्तर 10 हजार क्यूसेक के आसपास तक पहुंच गया। कठवा गांव में घुसा पानी मारकंडा का जलस्तर बढ़ने से कठवा गांव में फिर से पानी घुस चुका है। इससे गांव में सैकड़ों एकड़ फसल डूब चुकी है। गांव की मेन सड़क के ऊपर से पानी चल रहा है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी तरह गुमटी, मलकपुर, कलसाना, तंगौर और मुगलमाजरा गांवों के लोगों सतर्क किया गया है। बारिश से बढ़ेगी मुश्किल अगर पहाड़ों और काला अंब में तेज बारिश हुई ताे मारकंडा नदी में पानी का जलस्तर बढ़ेगा। मारकंडा में पानी की कैपेसिटी 35 हजार क्यूसेक है। अगर इससे ज्यादा पानी आया तो मारकंडा से सटे गांवों में पानी घुस जाएगा। हालांकि बारिश ना होने से धीरे-धीरे मारकंडा का पानी उतर भी रहा है।
कुरुक्षेत्र में मारकंडा का पानी गांवों में घुसा:सैकड़ों एकड़ फसल डूबी और सड़क डूबी; आना-जाना हो रहा मुश्किल; आसपास के गांव में भी अलर्ट
4