हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152 पर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे। हादसे में 3-4 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। एक महिला यात्री ने बस ड्राइवर के खिलाफ नशा करके बस चलाने की शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक, सहकारी समिति की HR37C 9429 नंबर की अंबाला से पिहोवा के लिए चली थी। इस बस में ज्यादातर रास्ते की सवारियां थी। शाम करीब 6 बजे बस NH-152 पर अजरावर गांव के पास पहुंची तो बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई। बस पलटते ही मची चीख-पुकार बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बस में फंसी घायल सवारियों को बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें 3-4 सवारियों में ज्यादा चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है। साइकिल सवार बना वजह बस ड्राइवर के मुताबिक, वह ठीकठाक स्पीड में बस चल रहा था। अजरावर गांव के पास अचानक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति साइड बदलकर बस के सामने आ गया। उसे बचाने के फेर में बस बेकाबू हो गई, जिससे ये हादसा हो गया। हालांकि साइकिल सवार को बच कर निकल गया। नशे करके चला रहा था बस उधर, बस में सवार 2 युवतियों ने ड्राइवर पर तेज स्पीड से बस चलाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि ड्राइवर नशा करके बस को तेज स्पीड से भगा रहा था। उसकी वजह से उनकी जान आफत में पड़ गई। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस करवा रही ड्राइवर का मेडिकल इस्माइलाबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे के वक्त आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था। पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। ड्राइवर के खिलाफ शिकायत मिली है। पुलिस ड्राइवर का मेडिकल करवा रही है। मेडिकल की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुरुक्षेत्र में यात्रियों से भरी बस बेकाबू होकर पलटी:अंबाला से पिहोवा आना था; यात्री बोले- ड्राइवर ने नशे में था; शिकायत भी दी
1