कुरुक्षेत्र के किरमिच गांव में रामरतन हत्याकांड में गुरुवार को हालात तनावपूर्ण बन गए। आरोपी परिवार की महिलाएं गांव पहुंची तो रामरतन के परिवार ने उनका गांव में आने पर विरोध शुरू कर दिया। विरोध के चलते पुलिस को उन महिलाओं को वापस लेकर जाना पड़ा। दरअसल, पिछले महीने 29 मई को रात करीब 10 बजे गांव में सर्कस देखने के दौरान हुए 2 पक्ष के बीच लड़ाई-झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में सफाई कर्मी रामरतन सिर में रॉड लगने से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान PGI चंडीगढ़ में रामरतन की मौत हो गई थी। 4 आरोपी गिरफ्तार किए इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 जून को हत्या के आरोपी मोहित उर्फ संदीप, रामकुमार उर्फ काला, आर्यन व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया था। आरोपी मोहित से वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद हुई थी। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार कोशिश करती रही। परिवार ने गांव छोड़ा
इस घटना के बाद हालात को देखते हुए आरोपी पक्ष के परिवार ने गांव छोड़ दिया था। आज आरोपी पक्ष की 2 महिलाओं को पुलिस गांव में उनके घर छोड़ने आई थी। इस बात की भनक लगते ही रामरतन के परिवार और समर्थकों ने कड़ा विरोध जताया। विरोध और हालात को देखते हुए महिलाओं को दोबारा पुलिस अपने साथ ले गई। रामरतन का परिवार डरा वहीं, रामरतन के परिवार का कहना है कि इन महिलाओं की गांव में मौजूदगी से माहौल और खराब हो सकता है। रामरतन की हत्या के आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। वे उनके परिवार को कोई भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उधर, घटना के बाद पुलिस बल को गांव में तैनात किया गया। नाबालिग आरोपी गिरफ्तार उधर, थाना केयूके SHO दिनेश चौहान ने बताया कि रामरतन हत्याकांड में एक और नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस गांव के हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
कुरुक्षेत्र में रामरतन हत्याकांड के बाद गांव मे तनाव:आरोपी पक्ष की महिलाएं को लेकर पहुंची पुलिस; दूसरे पक्ष का विरोध; लौटना पड़ा
9