हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ₹3.90 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए इरिगेशन डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर (JE) सौरभ राणा पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कई दिनों से नजर थी। ACB की टीम लगातार उसकी कॉलों की रिकॉर्डिंग कर रही थी। कल भी टीम ने उसे पकड़ने से पहले उसकी कॉल रिकॉर्ड की। आज आरोपी JE को टीम कोर्ट में पेश करेगी। उसे कोर्ट से रिमांड पर लिया जाएगा। टीम रिमांड के दौरान आरोपी से सिक्योरिटी के तौर पर ठेकेदार द्वारा दिए गए दो चेक बरामद करेगी। इसके अलावा मोबाइल को भी कब्जे में लेकर उसकी जांच करेगी। गूगल से लिया नंबर नरवाना के रहने वाले ठेकेदार मनदीप मोर ने गूगल से ACB कैथल के इंचार्ज महेंद्र सिंह का नंबर उठाया था। कल उसने इंचार्ज को पूरी बात बताकर मिलने के लिए बस स्टैंड, कुरुक्षेत्र बुलाया था। जिसके बाद आरोपी JE सौरभ राणा निवासी लुखी को पकड़ने की पूरी प्लानिंग गाड़ी में बनाई गई। टीम ने कॉल रिकॉर्ड की ACB कैथल के इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी JE सारी बातचीत केवल वॉट्सऐप कॉल पर करता था, लेकिन ठेकेदार से रिश्वत मांगने की उसकी आखिरी कॉल हमने रिकॉर्ड की। ठेकेदार ने पिहोवा में सरस्वती फीडर पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया था। उसकी पेमेंट और बिल पास हो चुके थे, मगर सिक्योरिटी की राशि वापस करने के लिए ₹10 लाख रुपए मांगे गए थे।
कुरुक्षेत्र में रिश्वतखोर JE का रिमांड लेगी ACB:गाड़ी में बैठकर बनी आरोपी को पकड़ने की प्लानिंग; टीम ने आखिरी कॉल रिकॉर्ड की
1
previous post