8
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के थाना कृष्णा गेट से रेप का आरोपी लॉकअप तोड़कर फरार हो गए। घटना सुबह करीब साढ़े 3 की है। आरोपी ने बिजली की वायर के जरिए ताला खोला और थाने से भाग गया। सुबह आरोपी को लॉकअप में ना देखकर थाने में हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी को पकड़ने के लिए CIA-1, CIA-2 और थाने की 2 टीमें काम कर रही हैं।