हरियाणा के कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की माैत हो गई। युवक रेलवे फाटक के पास घूम रहा था। अचानक चलते-चलते नीचे गिर गया। आसपास के दुकानों ने उसे अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पिहोवा-कुरुक्षेत्र पर दीदार नगर का रहने वाला गूगन शाम को झांसा रोड फाटक के पास घूम रहा था। तभी वो सड़क पर गिर गया। शायद उसने कोई नशा किया हुआ था। इसलिए उससे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। तब आसपास के दुकानदारों ने उसे ई-रिक्शा में LNJP अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान मौत
यहां इलाज के दौरान गूगन की मौत हो गई। आशंका यही है कि नशे की ओवरडोज से गूगन की मौत हो गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिससे लग रहा है कि उसने नशा किया हुआ है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ होगी। GRP कर रही कार्रवाई
थाना GRP कुरुक्षेत्र में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अंजु बाला ने बताया कि अस्पताल से युवक की मौत का रुक्का मिला है। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मॉचरी में रखवा दिया है। युवक का नाम कुलदीप और गूगन पता चला है। उसके जीजा को सूचित किया गया है। कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत:अचानक सड़क पर गिरा; लोगों ने पहुंचाया अस्पताल; नशे से मौत की आशंका
2