हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होटल कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रेलवे स्टेशन के पास उसका शव बरामद हुआ। सूचना पाकर सुभाष मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। शाम को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 26 साल के सागर गुप्ता निवासी मुरादाबाद (यूपी) के रूप में हुई है, जो लंबे समय से कुरुक्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास होटलों में काम करता रहता था। सागर के माता-पिता की मौत हो चुकी है। इसलिए सागर अकेला था और स्टेशन व आसपास की दुकानों के बाहर सो जाता था। नशे से मौत की आशंका जांच अधिकारी ASI सुरेश बाजवा ने बताया कि सागर के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्राथमिक जांच में बीमारी से मौत की आशंका है। जेब से आधार कार्ड से उसकी पहचान हो गई थी। उसका शव रेलवे स्टेशन के पास दुकान के बाहर पड़ा था। पुलिस कराएगी पोस्टमॉर्टम मृतक सागर के रिश्तेदारों से संपर्क किया गया था। उन्होंने किसी संस्था के जरिए उसका अंतिम करवाने की सहमति जता दी। अब पुलिस संस्था के माध्यम से उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी। पुलिस ने मामले में इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है।
कुरुक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में होटल कर्मी की मौत:रेलवे स्टेशन के पास मिला शव; माता-पिता भी मर चुके; पुलिस कराएगी संस्कार
2
previous post