कुरुक्षेत्र में सीढ़ियों के रास्ते दूसरी मंजिल पर चढ़ा सांड:पूरी रात कमरे में दुबके रहे लोग; सुबह गोरक्षा दल के सदस्यों ने उतारा

by Carbonmedia
()

कुरुक्षेत्र में मेन बाजार में बेसहारा सांड अचानक दुकान की सीढ़ियों से चढ़ता हुआ दूसरी मंजिल तक पहुंच गया। इससे छत पर बने चौबारों में रह रहे लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत अपने-अपने कमरे बंद कर लिए। घटना मंगलवार देर रात की है। आज सुबह गोरक्षा दल के सदस्यों ने सांड को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक, मेन बाजार में आर्य मंदिर के पास एक सांड घूमता देखा गया। देर रात वह दुकान की सीढ़ियों से होता दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। यहां ऊपर छत पर बने चौबारों में 4-5 परिवार रहते हैं। रात को शोर सुनकर लोग बाहर निकले तो उनके दरवाजे के सामने सांड खड़ा था, जिसे देखकर लोग अपने-अपने कमरे के अंदर दुबक गए। पूरी रात वह वहीं खड़ा रहा पूरी रात सांड उन लोगों के घर के बाहर खड़ा रहा। सुबह वह छत पर बने एक बाथरूम में घुस गया, जिसके बाद लोगों ने उस पर पानी फेंककर बाहर निकाला, लेकिन सांड नीचे नहीं उतर पाया। बाद में आसपास के दुकानदारों ने मामले की सूचना गोरक्षा दल को दी। 15 मिनट में नीचे उतार लाए घटना की सूचना मिलते ही गोरक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांड को काबू करके 15 मिनट में ही नीचे उतार दिया, जिसके बाद दूसरी मंजिल पर रह रहे लोग और दुकानदारों ने राहत की सांस ली। गोरक्षा दल के सदस्य रस्सी के जरिए सीढ़ियों से सांड को नीचे लेकर आए और उसे गोशाला में छोड़ दिया। सांड के पैर में लगी थी चोट दुकानदार फतेह चंद गांधी ने बताया कि सांड के पांव में चोट लगी हुई थी। नीचे उतारने के बाद गोरक्षा दल के सदस्यों ने उसकी मरहम-पट्‌टी भी की। मच्छरों से बचने के लिए वह दुकान की सीढ़ियों से दूसरी मंजिल पर चला गया। शहर में मच्छरों की भरमार है। मच्छरों से बचने के लिए गोवंश रात के समय गलियों और सड़कों पर निकल आते हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment