कुरुक्षेत्र में सेल्समैन को थार से घसीटा:तेल के पैसे मांगने पर गाड़ी ऊपर चढ़ाने की कोशिश की; गोली मारने की धमकी देकर धक्का दिया

by Carbonmedia
()

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में थार में आए 2 युवक आधा किलोमीटर दूर तक सेल्समैन को घसीटकर ले गए। बाद में आरोपियों ने गोली मारने की धमकी देकर उसे चलती थार से धक्का दे दिया। आरोपियों ने पेट्रोल पंप से साढ़े 3 हजार से ज्यादा का तेल भी भरवाया और जब पैसे देने की बारी आई तो भागने लगे। घटना कल शाम करीब सवा 7 बजे की है। हरिकेश क्वात्रा के मुताबिक, उनका दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे (NH-44) पर रतनगढ़ गांव के पास पेट्रोल पंप है। कल शुक्रवार शाम को पंप पर काले रंग की थार जीप में 2 युवक आए। पंप पर उस समय सुखविंद्र सिंह ड्यूटी कर रहा था। थार चला रहे युवक ने सेल्समैन सुखविंद्र सिंह से टंकी फुल करने को कहा। सुखविंद्र ने 3,610 रुपए का डीजल डाल दिया। सेल्समैन ने उनसे पैसे मांगे तो युवकों ने कहा कि ऑनलाइन पेमेंट हो चुकी है। खिड़की पर लटका सेल्समैन पेमेंट नहीं होने पर सुखविंद्र ने उनसे दोबारा पैसे मांगे। इस पर थार ड्राइवर ने सेल्समैन को धमकाया और उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसलिए अपनी जान बचाने के लिए सेल्समैन थार की खिड़की पकड़कर लटक गया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय तेज स्पीड से भगा ली और सेल्समैन को अपने साथ लेकर घसीटते हुए ले गए। गोली मारने की धमकी दी आरोपी करीब आधा किलोमीटर दूर सेल्समैन को अपने साथ ले गए। चलते हुए आरोपियों ने उससे कहा कि बहुत दूर आ गया तू, अब छोड़ दे नहीं तो गोली मार देंगे। इसके बाद आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड कर सेल्समैन को नीचे धक्का दे दिया। इससे सेल्समैन को काफी चोटें भी लग गईं। सेल्समैन किसी तरह पंप पर पहुंचा और सारी बात बताई। पुलिस ने शिकायत पर थार सवार युवकों पर FIR दर्ज की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment