हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से 20 साल के युवक की जान चली गई। युवक जियो मोबाइल कंपनी में ट्रेनिंग कर रहा था। युवक के चचेरे भाई ने उसे कंपनी का काम सिखाने के लिए अपने पास बुलाया था। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान जगमोहन कुमार (20) निवासी मीरपुर जिला अलीगढ़ (यूपी) के रूप में हुई है। जगमोहन 2 बहनों का इकलौता भाई था। जगमोहन कुरुक्षेत्र में अपने चाचा के बेटे मोहित कुमार निवासी मोहन नगर के पास रहकर काम सीख रहा था। मोहित खुद भी कंपनी में इंजीनियर है। अचानक तार से छू गया हाथ मोहित कुमार ने पुलिस में बयान दिया कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे खेड़ी मारकंडा में स्काईट कॉलेज के पास जियो कंपनी की ओर से सड़क किनारे वाईफाई केबल बिछाई जा रही थी। इसी दौरान जगमोहन एक दुकान की छत पर खड़ा होकर केबल पकड़ रहा था। छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। अचानक उसका हाथ बिजली की तार से टकरा गया और उसे तेज करंट लग गया। इलाज के दौरान तोड़ा दम आसपास के लोगों की मदद से जगमोहन को तार से अलग किया तथा प्राइवेट व्हीकल का इंतजाम करके इलाज के लिए LNJP अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताई, लेकिन कुछ समय बाद इलाज के दौरान जगमोहन ने दम तोड़ दिया। इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की- नरेश कुमार थाना सिटी थानेसर के SHO नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई मोहित कुमार के बयान के आधार पर इत्तफाकिया रिपोर्ट दर्ज की है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस घटना की जांच भी कर रही है। इकलौता सहारा था जगमोहन राजकुमार निवासी महमूदपुर जिला अलीगढ़ ने बताया कि उसका भांजा जगमोहन ही परिवार का इकलौता सहारा था। साल 2009 में जगमोहन के पिता सतपाल सिंह की मौत हो गई थी। इसलिए परिवार का सहारा बनने के लिए जगमोहन अपने चचेरे भाई के पास ट्रेनिंग करने के लिए आया था।
कुरुक्षेत्र में हाईटेंशन वायर के करंट से युवक की मौत:केबल डालते हुए चपेट में आया; 2 बहनों में इकलौता; जियो-कंपनी में करता था ट्रेनिंग
1