कुरुक्षेत्र में आज से हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की परीक्षा शुरू होगी। आज यानी 30 और 31 जुलाई को जिले में लेवल-1, 2 और 3 की परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में करवाई जाएगी। दोनों दिन मिलाकर कुल 13427 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। आज PGT की परीक्षा आज शाम सत्र में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) लेवल-3 की परीक्षा की शुरू होगी। ये दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक ली जाएगी। एग्जाम से करीब 2 घंटे पहले एंट्री शुरू हो जाएगी। इसमें दोपहर 12:50 बजे से एग्जाम सेंटर पर एंट्री शुरू हो जाएगी और दोपहर 2 बजे तक एंट्री तक होगी। 10 लोकेशन पर 15 सेंटर PGT की परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र में 10 लोकेशन पर 15 सेंटर बनाए गए हैं। आज 4,569 अभ्यर्थी PGT की परीक्षा देंगे। अगले दिन यानी 31 जुलाई को सुबह और शाम 2 सत्र में परीक्षाएं होगी। सुबह के सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे तक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) लेवल-2 और शाम को दोपहर 3 से साढ़े 5 बजे तक प्राइमरी टीचर (PRT) लेवल-1 की परीक्षा होगी। कल के लिए 22 सेंटर बनाए 31 जुलाई काे होनी वाली TGT और PRT की परीक्षा के लिए कुरुक्षेत्र में 22 सेंटर बनाए गए हैं। लेवल-2 (TGT) में 6,615 और लेवल-1 (PRT) में 2,243 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुबह के सत्र में अभ्यर्थी सुबह 7:50 बजे से 9 बजे तक सेंटर में एंट्री कर सकेंगे। प्रशासन ने कस ली कमर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिला परिषद के सीईओ शंभू राठी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों की मूलभूत सुविधाएं जांचने के निर्देश ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेंटर सुपरिटेंडेंट को दिए गए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। CCTV से होगी निगरानी एग्जाम सेंटर पर CCTV कैमरे, जैमर व वीडियोग्राफी से निगरानी की जाएगी। जहां जरूरत है वहां जैमर भी लगाए जाएंगे। स्टाफ के लिए परीक्षा के दौरान ड्यूटी आईडी कार्ड दिया गया है। उसे पहन कर ही ड्यूटी करेंगे। अभ्यर्थी अपने लिए खुद ब्लैक बाल पैन लेकर आएंगे।
कुरुक्षेत्र में 15 सेंटर पर HTET एग्जाम आज:4,569 अभ्यर्थियों की परीक्षा आज; कल 2 सत्र में 8,858 का पेपर; 2 घंटे पहले एंट्री शुरू
1