कुरुक्षेत्र में हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) की दूसरे और तीसरे सत्र का एग्जाम होगा। सुबह के सत्र में 10 से साढ़े 12 बजे तक ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) लेवल-2 और शाम को दोपहर 3 से साढ़े 5 बजे तक प्राइमरी टीचर (PRT) लेवल-1 का एग्जाम लिया जाएगा। 22 सेंटर बनाए TGT और PRT के एग्जाम के लिए कुरुक्षेत्र में 22 सेंटर बनाए गए हैं। लेवल-2 (TGT) में 6 हजार 615 और लेवल-1 (PRT) में 2 हजार 243 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सुबह के सत्र में अभ्यर्थी सुबह 7:50 बजे से 9 बजे तक सेंटर में एंट्री कर सकेंगे। जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर ADC महावीर सिंह ने बताया कि HTET को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सभी सेंटर पर मूलभूत सुविधाएं जांचने के निर्देश ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सेंटर सुपरिटेंडेंट को दिए गए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। कल 541 अभ्यर्थी रहे अबसेंट कल 30 जुलाई को शाम की शिफ्ट में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) लेवल-3 का एग्जाम लिया गया। ये एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक चला। इसके लिए 4,569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 4,028 अभ्यर्थी ने एग्जाम दिया। इनके अलावा 541 अभ्यर्थी अबसेंट रहे। PGT के लिए 15 सेंटर बनाए गए थे।
कुरुक्षेत्र में 8,858 अभ्यर्थियों का HTET आज:सुबह TGT तो शाम को PRT का एग्जाम; 22 सेंटर बनाए; कल PGT में 4,569 रहे प्रेजेंट
1