हरियाणा के कुरुक्षेत्र में DC और किसानों के बीच चल रहा विवाद निपट गया। देर रात दोनों पक्ष के बीच सुलह हो गई। रात को ही किसान अपना धरना समाप्त करके लौट गए। किसानों ने अपने संगठन को लघु सचिवालय पर इकट्ठा होने की कॉल भी वापस ले ली। दरअसल, बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी अपने साथी किसानों के साथ जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर DC नेहा सिंह से मिलने पहुंचे थे। मगर किसान DC पर रुखा व्यवहार करने और वादा तोड़ने का आरोप लगाकर लघु सचिवालय में धरने पर बैठ गए। धरना दिया और कॉल दी नाराज किसानों ने DC के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही अपने साथियों को अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए लघु सचिवालय पर पहुंचने की कॉल दी। किसान रात 12 बजे तक धरने पर ही बैठे रहे। बारिश आने पर किसान लघु सचिवालय के अंदर आ गए। यहां तक कि किसानों ने DC की सरकारी गाड़ी पर अपनी यूनियन का झंडा लगाकर फोटो वायरल कर दी। अधिकारी मौके पर पहुंचे मामला बढ़ता देख कई अधिकारी रात 12 बजे के बाद किसानों से मिलने लघु सचिवालय पहुंचे। यहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद सुलह हो गई, जिसके बाद किसान अपना धरना वापस लेकर घर लौट गए। भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सुलह होने पर धरना वापस लेने की वीडियो भी जारी कर दी। बुलावे की कॉल कैंसिल जारी वीडियो में चढूनी ने कहा कि मामला निपट गया है। इसलिए कल की कॉल रद्द की जाती है। सभी साथी अपने-अपने किसान साथियों को धरना खत्म होने की वीडियो या फोन करके जानकारी दें ताकि किसी साथी को परेशानी न हो। इस वीडियो में उनके साथ पिहोवा के SDM कपिल शर्मा, DSP निर्मल सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, BJP नेता सुभाष कलसाना व अन्य अधिकारी दिखाई दे रहे हैं।
कुरुक्षेत्र में DC और किसानों के बीच का विवाद निपटा:देर रात अधिकारी लघु-सचिवालय पहुंचे; बातचीत के बाद सुलह; चढूनी ने वीडियो जारी की
5