हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस नाका तोड़ने और SHO की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में पहचान परीक्षित उर्फ अमनी निवासी कुवारखेड़ी और हर्षदीप उर्फ बाटा निवासी बीड़ अमीन के रूप में हुई। आरोपी हर्षदीप के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक, जिला पुलिस को 7 जुलाई को करनाल पुलिस से सूचना मिली थी कि घीड गांव में स्कॉर्पियो और फॉरच्यूनर में आए लोग गोलियां चलाकर अंबाला और कुरुक्षेत्र की तरफ हो गए। सूचना पर पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी की थी। इस दौरान मोहननगर चौक पर लगे नाके को ब्लैक स्कॉर्पियो तोड़कर फरार हो गई। ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी। SHO की गाड़ी को मारी टक्कर
आरोपी नाका तोड़कर मोहननगर ओवरब्रिज से भागने लगे, तो पुलिस ने उनका पीछा शुरू कर दी। रेलवे रोड पर SHO ने अपनी गाड़ी लगाकर उनको रोकने की कोशिश की, तो आरोपी SHO की गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हुए थे। पुलिस ने गाड़ी को सेक्टर-17 से बरामद कर लिया था, जबकि आरोपी फरार हो गए थे। पहले भी मामले दर्ज
CIA-1 के इंचार्ज सुरेंद्र कुमार के बताया कि आरोपी अमनी और हर्षदीप को गिरफ्तार किया गया। हर्षदीप के कब्जे से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। हर्षदीप के खिलाफ 2 और अमनी पर ARMS एक्ट के तहत एक पहले से दर्ज है। अमनी शराब के ठेके पर कारिंदा है और हर्षदीप उसके साथ ही रहता है। कोर्ट से आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
कुरुक्षेत्र में SHO की गाड़ी को टक्कर मारने 2 गिरफ्तार:देसी कट्टा और कारतूस बरामद; दोनों पर पहले भी केस दर्ज
3