करनाल के इंद्री क्षेत्र में बुधवार की दोपहर दो चचेरी बहनों ने रेस्ट हाउस के नजदीक से पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने मोबाइल और बैग को किनारे पर रखा था। दोनों कुरूक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी। घटना के समय आसपास मौजूद कुछ लोगों ने दोनों युवतियों को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इंद्री थाना पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और सर्च ऑपरेशन के लिए गोताखोरों की टीम को बुलवाया। 26 और 23 साल की बहनें थीं, अभी नहीं मिला शव
आत्महत्या करने वाली दोनों युवतियों की पहचान कुरुक्षेत्र जिले के एक गांव बजीदपुर निवासी निशा (उम्र 26 वर्ष) और रीना (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों चचेरी बहनें थीं और अविवाहित थी। घटना के बाद गोताखोरों की टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन देर शाम तक कोई भी शव बरामद नहीं हो पाया है।
चाचा संदीप कुमार ने बताया कि मेरे पास मेरे भतीजे का कॉल आया था, उसने बताया कि निशा और रीना ने नहर में छलांग लगा दी है। डेढ़-दो साल से भादसो के एक फेक्टरी में काम करती थी, इनको बस लेने के लिए आती थी और उसी में बैठकर जाती थी। किसी भी तरह का घर में कोई विवाद नहीं था। रीना को मैने ही पाला है, वो बोली भी थी-मैं ठीक नहीं हूं
भाई प्रवीन कुमार ने बताया कि रीना का पालन पोषण मैने ही किया है। मैने इसको परसो कॉल भी किया था और इसने मुझसे कहा था कि 19 तारीख को मुझे हरिद्वार ले जाना। मैने इससे पूछा भी था कि क्या तू ठीक है, उसने कहा था कि मैं ठीक नहीं हूं। मैं फिर भी नहीं समझ पाया और आज इसने यह कदम उठा लिया। ऐसा कोई डिस्कस नहीं हुआ कि किसी तरह की दिक्कत हो। अब फोन डिटेल से ही कुछ पता चल पाएगा। आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस बरकरार
फिलहाल दोनों बहनों के आत्महत्या करने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और युवतियों के मोबाइल फोन समेत अन्य चीजों की जांच भी की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आत्महत्या के पीछे क्या वजह रही। न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही किसी तरह की पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद
इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार के मुताबिक, नहर में दो युवतियों के कूदने की सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। गोताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरू करवाया गया है। अभी तक दोनों शव नहीं मिले हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।
कुरूक्षेत्र की दो चचेरी बहनों ने नहर में लगाई छलांग:करनाल की शराब फैक्ट्री में करती थी काम, अपने दोनों मोबाइल छोड़ कूदी पानी में
2