कुल्लू मनाली एनएच पर फिर खतरा:बिंदु ढांक के पास एक महीने में दूसरी बार धंसी सड़क, मिट्टी-पत्थर से अस्थायी मरम्मत

by Carbonmedia
()

कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे पर मनाली से 10 किलोमीटर दूर बिंदु ढांक के पास सड़क फिर से धंस गई है। यह एक महीने के भीतर दूसरी बार हुआ है। इस कारण अब एकतरफा यातायात चल रहा है और जाम की स्थिति बन रही है। एक ही स्थान पर बार-बार सड़क धंसने से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। मनाली के पर्यटन व्यवसायी और स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि एनएचएआई इस समस्या का स्थायी समाधान क्यों नहीं कर रहा है। बाढ़ के कारण धंस गई थी सड़क वर्ष 2023 और 2024 में यह सड़क पूरी तरह बह चुकी है। पिछले महीने 30 जून को आई बाढ़ के कारण भी यहीं सड़क धंस गई थी। एनएचएआई केवल पत्थर और मिट्टी से क्रेटवाल लगाकर अस्थायी रूप से यातायात बहाल कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए बड़ी योजना बनाने की जरूरत है। अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता है। विभाग पर केवल कागजी कार्रवाई करने का आरोप जुलाई 2023 में आई बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई अभी तक नहीं हो पाई है। दो सालों में विभाग केवल कागजी कार्रवाई कर रहा है। सुरक्षा दीवार लगाने की चर्चा फाइलों में ही सिमट कर रह गई है। कुल्लू-मनाली वामतट सड़क को डबललेन करने के लिए भी अथॉरिटी ठोस निर्णय नहीं ले पाई है। कुल्लू-मनाली के बीच सुरक्षा दीवार की मांग स्थानीय निवासी एवं होटल व्यवसायी गौतम ठाकुर, डीपी रुडिंगवा और एमपी सिंह का कहना है कि एनएचएआई मनाली-कुल्लू की सड़क को लेकर गंभीर नहीं है। उनका मानना है कि जब तक कुल्लू-मनाली के बीच सुरक्षा दीवार नहीं लगेगी, तब तक सड़क को सुरक्षित रखना नामुमकिन है। एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर अशोक चौहान ने बताया कि पहले चरण में कुछ संवेदनशील स्थानों पर कंक्रीट की दीवार लगाने और सड़क को चौड़ा करने की अनुमति मिली है। बिंदु ढांक में आरसीसी की दीवार देकर सड़क को सुरक्षित करने का प्राक्कलन मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। टेंडर भी हो गए हैं और टेंडर अवार्ड होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment