कुल्लू में तेज रफ्तार जिप्सी ने 3 कारों को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार दो लोग घायल हो गए। हादसा केलांग के पुराने बस स्टैंड के पास हुआ। एक जिप्सी (पंजीकरण संख्या HP 58A 5833) के ड्राइवर ने तेज रफ्तार के कारण गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद जिप्सी तीन अन्य गाड़ियों से जा टकराई। इस दुर्घटना में केलांग निवासी शमशेर सिंह और उनकी पत्नी सोनम आंगमो घायल हो गए। दोनों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल केलांग रेफर कर दिया गया है। हादसे में जिप्सी के अलावा तीन अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन वाहनों के पंजीकरण नंबर HP 58A 7257, HP 42 3555 और HP 58D 5555 हैं। पटवारी केलांग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। केलांग पुलिस अधिकारी दुर्घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं।
कुल्लू में कार सवार दंपती घायल:तेज रफ्तार जिप्सी ने 3 गाड़ियों में टक्कर मारी, आरोपी फरार
1