हिमाचल प्रदेश में मानसून का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कुल्लू में बादल फटने से टकोली के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है। शालानाल नाले में बाढ़ आने से एफकौन कम्पनी के ऑफिस और कॉलोनी की दीवार टूट गई। कर्मचारियों ने भाग कर बचाई जान, स्थानीय लोगों के घरों को भी काफी नुकसान हुआ। IMD ने आज फिर 5 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें चम्बा , कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर शामिल हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी विभाग ने संभावना जताई है। पौंग डैम से पानी छोड़ा, ब्यास का जलस्तर बढ़ा इसके अलावा कांगड़ा में आज सुबह पौंग डैम से पानी छोड़ा गया, जिससे ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया। बहाव तेज होने से मिट्टी कट गई, जिससे मंड भोग्रवां में एक आलीशान मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया। उधर, मंडी के पंडोह में बिजली की हाईटेंशन लाइन का टावर लैंडस्लाइड के कारण ध्वस्त हो गया है। दिल्ली के 2 श्रद्धालुओं की मौत शनिवार को कुल्लू जिला के टकोली सब्जी मंडी के पास भारी बारिश से फोरलेन सड़क पर भारी मलबा आ गया था। जिसके कारण कई गाड़ियां दलदल में फंस गई। वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने किन्नौर के जूलाकंडा कृष्ण मंदिर जा रहे दिल्ली के 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। पैदल मंदिर जाते समय इन दोनों पर पहाड़ी से पत्थर गिर गया था। सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा हुई बारिश प्रदेश में इस सीजन 1 जून से लेकर 16 अगस्त तक मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सामान्य से 15 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। शिमला में सबसे अधिक 77 ज्यादा बारिश हुई, जहां सामान्य 440.9 मिमी की तुलना में 781.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंडी में भी 59 प्रतिशत अधिक बारिश हुई, जहां 803.4 मिमी के सामान्य स्तर की तुलना में 1274 मिमी बारिश हुई। कुल्लू में 44 प्रतिशत अधिक, बिलासपुर में 42 प्रतिशत, ऊना में 39 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। हमीरपुर और सोलन में 36 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। सिरमौर में 20 प्रतिशत और किन्नौर में 8 अधिक बारिश हुई। चंबा में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक और कांगड़ा में 4 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। हालांकि, लाहौल-स्पीति में स्थिति विपरीत रही। यहां सामान्य से 63 कम बारिश हुई, जहां 246.6 मिमी के सामान्य स्तर की तुलना में केवल 92.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कुल्लू में बादल फटा, चंडीगढ़-मनाली NH बंद:पौंग डैम से पानी छोड़ा, ब्यास का जलस्तर बढ़ा, आज 5 जिलों में यलो अलर्ट
2