कुल्लू की बंजार विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत देहूरीधार के दरमेहड़ा गांव में भूस्खलन से 14 परिवारों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गांव के पास की पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर रहा है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र शौरी ने मौके पर जाकर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने उनका हालचाल जाना और सरकार तथा प्रशासन के रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। विधायक शौरी ने कहा कि इतने गंभीर हालात होने के बावजूद अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए न तो कोई राहत कार्य शुरू किया गया है और न ही रहने के लिए कोई अस्थाई शिविर लगाया गया है। विधायक शौरी ने मौके से ही फोन पर संबंधित अधिकारियों से बात की। उन्होंने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समय पर कार्रवाई नहीं की तो उन्हें जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतरना पड़ेगा। ग्रामीणों ने भी विधायक को अपनी समस्याएं बताईं और जल्द से जल्द मदद की मांग की। विधायक शौरी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे खुद इस मामले की निगरानी करेंगे और प्रभावितों को हर संभव मदद दिलवाएंगे।
कुल्लू में भूस्खलन से 14 परिवार बेघर:विधायक शौरी बोले- सरकार ने न कोई राहत कार्य शुरू किया, न शिविर लगाए
1