कुल्लू में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनसे चरस बरामद की है। मणिकर्ण पुलिस ने रास्कट में नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की है। पुलिस ने स्कूटी (नंबर PB70L-5557) पर सवार दो लोगों से चरस बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चंडीगढ़ का 33 वर्षीय अनुज और नाहन की एक युवती शामिल हैं। अनुज सेक्टर 29-A में सरकारी मॉडल हाई स्कूल के पास रहता है। युवती गुन्नू घाट, नाहन, सिरमौर की रहने वाली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। मामले में धारा 20 और 29 मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अब चरस की खरीद-फरोख्त के स्रोत की जांच कर रही है। साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। मामले की जांच जारी है।
कुल्लू में युवती समेत दो नशा तस्कर गिरफ्तार:चरस बरामद, स्कूटी से जा रहे थे सप्लाई करने; पुलिस को देख घबराए
4