कुल्लू में हुई भारी बारिश के बाद व्यास नदी में बहकर आई लकड़ियों के पास से एक महिला का शव बरामद हुआ है। कांगड़ा की ज्वालामुखी पुलिस को घुरकाल में निर्माणाधीन पुल के नीचे स्थानीय लोगों से सूचना मिली। डीएसपी ज्वालामुखी आर पी जसवाल के नेतृत्व में एसआई नाजर सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक महिला की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच आंकी गई है। शव के शरीर पर कोई कपड़े नहीं मिले। पुलिस ने शव को पहचान के लिए देहरा के मॉर्चुरी में रखवा दिया है। देहरा एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने आसपास के थानों में महिला की पहचान के लिए सूचना भेज दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है या नहीं। पुलिस 72 घंटे के भीतर शव का पोस्टमॉर्टम करवाएगी।
कुल्लू में व्यास नदी में महिला का शव मिला:भारी बारिश के बाद बहकर आया, लकड़ियों के पास पड़ा दिखा
1