हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के भूंतर पुलिस थाना की टीम ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम तेज कर दी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कलैहली क्षेत्र में दबिश दी। इसके परिणामस्वरूप दो व्यक्तियों को 13 ग्राम हेरोइन और 28,500 रुपए नकद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी में नकदी और हेरोइन बरामद जानकारी के अनुसार टीम को कलैहली क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोअर कलैहली, डाकघर बजौरा के देवी सिंह (48 वर्ष) के आवास पर छापा मारा। तलाशी के दौरान देवी सिंह और बंजर डाकघर बजौरा के खेम राज (35 वर्ष) के कब्जे से 13 ग्राम हेरोइन और 28,500 रुपए नकद बरामद किए गए। नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस भूंतर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नियमानुसार कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब बरामद नशे की खरीद-फरोख्त के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। इससे इस पूरे नेटवर्क को समाप्त किया जा सकेगा। संदिग्ध गतिविधियों की दें सूचना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि ऐसी सभी जानकारियां पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। समाज के लोगों को नशे के खिलाफ लड़ाई में पहल करनी होगी। युवा भी अपने स्तर पर चिट्टे का सेवन करने वाले या बेचने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न ले। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस और जनता के सहयोग से ही एक नशा मुक्त समाज का निर्माण संभव है।
कुल्लू में हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार:सूचना पर मकान पर पुलिस की रेड, साढ़े 28 हजार नकदी बरामद
1