कुल्लू में आज यानी बुधवार को एक होम स्टे में आग लग गई। घटना उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत तांदी के भलाग्रां गांव की है। सुबह करीब 4:30 बजे लगी इस आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग इतनी तेज थी कि होम स्टे में रखा सारा सामान पल भर में जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, यह मकान केहर सिंह का है, जो भलाग्रां गांव के निवासी हैं। घटना के समय केहर सिंह का परिवार कुछ दूरी पर बने अपने दूसरे घर में सो रहा था। इस मकान का उपयोग होम स्टे के रूप में किया जाता था। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह अचानक मकान से आग की लपटें उठती देखीं। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे सभी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। राजस्व विभाग की टीम ने नुकसान का जायजा लिया
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास किए। लेकिन तब तक आग ने पूरे होम स्टे को अपनी चपेट में ले लिया था। इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के समय घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया।
कुल्लू में होम स्टे में लगी आग:राजस्व विभाग की टीम ने जांच की, पीड़ित को 10 हजार रुपए दिए
1
previous post