कूचबिहार में BJP नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला, कार के बुलेटप्रूफ शीशे भी तोड़े; TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप

by Carbonmedia
()

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर राज्य के कूचबिहार जिले में मंगलवार (5 अगस्त, 2025) को प्रदर्शन के दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हमला किया, जिससे जिले के खगराबाड़ी इलाके में तनाव फैल गया. जिस गाड़ी में अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक बैठे थे, उसके बुलेटप्रूफ शीशे तोड़ दिए गए. वहीं, एक पुलिस वाहन की खिड़की के शीशे भी टूट गए. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सुनियोजित नाटक करार दिया.
कूचबिहार में पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय के बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक रैली और प्रदर्शन का नेतृत्व करने और एसपी को ज्ञापन सौंपने के लिए शुभेंदु अधिकारी उत्तर बंगाल जिले की यात्रा पर आए थे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिले में पार्टी विधायकों पर हाल में हुए हमलों के विरोध में कूचबिहार एसपी कार्यालय का घेराव करने की योजना बनाई थी.
बंगालियों के उत्पीड़न और NRC लागू करने के प्रयास को लेकर TMC ने किया प्रदर्शन
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों के उत्पीड़न और बंगाल में पिछले दरवाजे से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लागू करने के प्रयास का विरोध करने के लिए 19 स्थानों पर एक साथ धरना प्रदर्शन किया. इनमें से अधिकतर स्थान उस मार्ग पर स्थित थे, जहां से अधिकारी का काफिला गुजरने वाला था. अधिकारी को घोक्साडांगा क्षेत्र के पास ‘वापस जाओ’ और ‘चोर’ जैसे नारों का सामना करना पड़ा और रास्ते में काले झंडे दिखाए गए.
टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दिखाए पार्टी के साथ काले झंडे
भाजपा नेताओं के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के झंडे और काले झंडे लिए TMC कार्यकर्ताओं की भीड़ दोपहर करीब 12.35 बजे पर खगराबाड़ी चौराहे पर जमा हो गई. उसी वक्त अधिकारी का काफिला इलाके से गुजर रहा था. अधिकारी ने आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस रोहिंग्याओं को लेकर आए थे, जो क्षेत्र में घुसपैठ कर आए थे और उनके जरिए उन पर हमला करवाया.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘जिस कार से मैं जा रहा था उसे उन्होंने रॉड और लाठी-डंडों से तोड़ने की कोशिश की. असफल होने के बाद उन्होंने भारी पत्थरों वार कर कार के बुलेटप्रूफ शीशे को तोड़ दिया.’’ उन्होंने कहा कि वह बुलेटप्रूफ वाहन के कारण ही आज जीवित हैं. वहीं, भाजपा नेता ने कहा कि वह कानून-व्यवस्था की विफलता को लेकर संबंधित पुलिस अधीक्षक (एसपी) के खिलाफ पूरी कानूनी ताकत के साथ कार्रवाई करेंगे.
अधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने यहां आने से पहले पुलिस और प्रशासन को सूचित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए थे, क्योंकि इस कार्यक्रम को उच्च न्यायालय की मंजूरी मिली है और और मुझे आशंका थी कि ऐसा कुछ हो सकता है. अब एसपी परिणाम का सामना करेंगे.’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने बंगाल सरकार के मंत्री पर लगाया आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने आरोप लगाया कि हमले का नेतृत्व उत्तर बंगाल विकास विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने किया था. प्रमाणिक ने दावा किया, ‘‘गुहा एक स्थानीय धार्मिक संस्थान में मौजूद थे और उन्होंने भीड़ को हमले को अंजाम देने का निर्देश दिया. यह हमारी जान लेने का प्रयास था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक स्पष्ट संकेत है कि तृणमूल कांग्रेस तेजी से कूचबिहार में समर्थन खो रही है. उन्होंने 2024 के आम चुनाव को जीतने के लिए वोट में हेरफेर किया था. लेकिन 2026 के राज्य विधानसभा चुनाव में उनका सफाया कर दिया जाएगा.’’
भाजपा नेताओं पर कोई हमला नहीं किया गया- TMC
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस कि दावा किया कि इसमें टीएमसी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता शामिल नहीं था और यह हमला भाजपा के आंतरिक कलह का नतीजा है. पूर्व सांसद और तृणमूल के कूचबिहार जिले के अध्यक्ष पार्थ प्रतीम रे ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज भी अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन भाजपा नेताओं पर कोई हमला नहीं किया गया. भाजपा ने आंतरिक समर्थन जुटाने और मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए इस हिंसा को गढ़ा.’’ हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि की जानी बाकी है कि क्या इस घटना में कोई घायल हुआ है या नहीं.
यह भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख; PM मोदी ने CM धामी को लगाया फोन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment