कृष्णलाल पंवार बोले- मंत्री विज का स्वास्थ्य खराब:इसलिए नहीं दी किसी विधानसभा की जिम्मेदारी; कहा- मैं खुद भी सम्मान करता हूं

by Carbonmedia
()

हरियाणा के विकास व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अनिल विज को विधानसभा प्रभारी न बनाए जाने पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब चल रहा है जिसके चलते उनको ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है। दरअसल, मंत्री कृष्णलाल पंवार रोहतक में पीएम किसान निधि योजना की तीसरी किश्त जारी करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के पूछे गए प्रश्न कि विज को किसी विधानसभा की ज़िम्मेदारी नहीं दी गई इसपर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज एक अत्यंत सम्माननीय, अनुभवी और जनसेवा को समर्पित नेता हैं। अनिल विज का दशकों का राजनीतिक अनुभव, सरलता और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें जनता के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है। अनिल के पास अंबाला की जिम्मेदारी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अनिल विज के पास अंबाला की जिम्मेदारी है। उनका स्वास्थ्य थोड़ा खराब है और कैबिनेट में भी उनके सुझावों को प्राथमिकता दी गई है। अनिल विज का पूरी कैबिनेट सम्मान करती है और वो हमारे वरिष्ठ नेता है। यह बात गलत है कि उनकी अनदेखी की गई। वे खुद भी सम्मान करते हैं पंवार ने कहा कि वे स्वयं भी अनिल विज का मान सम्मान करते हैं। पूरे प्रदेश से लोग अनिल विज के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और वे बिना भेदभाव के सबकी मदद करते हैं। वह एक ऐसे नेता हैं जो जन-जन के प्रिय हैं और जनता का अपार विश्वास उनके प्रति है। विज बोले थे- मैं सबसे सीनियर हूं हरियाणा में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में हारी 42 सीटों पर मंत्रियों-विधायकों को प्रभारी नियुक्त किया है। इनमें नायब सरकार के नंबर-2 मंत्री अनिल विज का नाम नहीं है। पार्टी की ओर से लिस्ट जारी होने के दो दिन बाद गुरुवार को विज ने इस पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था- मैं पार्टी में सबसे सीनियर हूं। मुझे तो पूरा स्टेट ही देखना है। विज ने ये भी कहा कि जो अधिकारी सरकारी स्कीमों में अड़ंगा बने हुए हैं, उनसे भी मिलूंगा और उनका हालचाल लूंगा। दरअसल, अक्टूबर 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 में से 89 सीटों पर भाजपा ने कैंडिडेट उतारे थे। इनमें से 42 सीटों पर पार्टी को हार मिली। भाजपा अब लगातार सीटों पर हार की वजह पर मंथन कर रही है। इसी क्रम में अगले चुनाव की अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 29 जुलाई को चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, सफीदों विधायक रामकुमार गौतम और पुंडरी विधायक सतपाल जांबा को छोड़कर हर मंत्री और विधायक को किसी न किसी विधानसभा सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment