Bihar News: पटना स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज (सोमवार) महागठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, वाम दल सहित कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सोमवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अलावरु भी पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए दोनों ने बताया कि मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में कई अहम बातों पर चर्चा होगी. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर भी विस्तृत बात होगी.
अशोक गहलोत ने इलेक्शन कमीशन के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के मामले पर कहा कि आज शाम बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस है. उस वक्त बातों को रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह बिहार में पहली बार शुरू हुआ है, पता नहीं इन लोगों की मंशा क्या है. इलेक्शन कमिशन की ड्यूटी होती है कि पक्ष और विपक्ष सबको साथ में लेकर बात करे, उसके बाद फैसला करे, लेकिन विपक्ष से कोई बात नहीं की गई. इस तरह से एकतरफा फैसला लेना उचित नहीं है.
कन्फ्यूजन को दूर करे इलेक्शन कमीशन
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस तरह से जनता में अविश्वास पैदा होता है. राजस्थान और दिल्ली में भी बिहार के लोग काम कर रहे हैं. कह रहे हैं कि हम लोग अपने मां-बाप का बर्थ सर्टिफिकेट कहां से लाकर दें? जिस तरह का फैसला लिया गया है हम इलेक्शन कमीशन से यही कहना चाहते हैं कि इस कंफ्यूजन को जल्द दूर करे.
दूसरी ओर बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि आज मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक है. हमारा प्रयास है कि बिहार के मुद्दों जैसे पढ़ाई, दवाई, कमाई और सामाजिक न्याय पर पूरा फोकस हो. इन्हीं मुद्दों पर इंडिया गठबंधन का रोड मैप बनेगा और बिहार के लोगों की भलाई होगी.
इलेक्शन कमीशन मामले पर कहा कि हम इसका सख्त विरोध करते हैं. इस रिवीजन का एक ही मतलब है कि वोटर लिस्ट में धांधली जो कर रहे थे वह अब चुनाव आयोग की सहमति से करेंगे. उन्होंने पार्टी का स्टैंड क्लियर करते हुए कहा कि हम इसके लिए संघर्ष करेंगे. विरोध करते हैं. बिहार के गरीब, युवा, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, सबको वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश की जा रही है.
कृष्णा अल्लावरु के साथ पटना पहुंचे अशोक गहलोत, मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक पर क्या बोले?
1