केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा मंत्रालय की योजना एडीईटीआईई (अदिति) मंगलवार को लॉन्च करेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल विज, अतिरिक्त सचिव आकाश त्रिपाठी, एसीएस ऊर्जा विभाग ए.के सिंह और ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। इसी को लेकर अक्षय ऊर्जा विभाग की निदेशक डॉक्टर प्रियंका सोनी ने एडीसी डॉक्टर पंकज यादव के साथ स्थानीय आर्य कॉलेज परिसर का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदित रहे कि यह एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) को ऊर्जा-कुशल प्रौद्योगिकियों को अपनाने में मदद करने के लिए शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत, एमएसएमई को करोड़ों रुपए तक के ऋणों पर ब्याज अनुदान दिया जाता है। पानीपत के अलावा आस-पास के एमएसएमई बुलाए गए एडीसी डॉ पंकज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एमएसएमई को ऊर्जा-कुशल प्रौद्योगिकीय को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।कार्यक्रम में एमएसएमई से जुड़े लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में पानीपत सहित आसपास के जिलों के एमएसएमई से जुड़े लोगों और औद्योगिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल आज पानीपत में:योजना एडीईटीआईई योजना की करेंगे लॉन्चिंग; मंत्री अनिल विज रहेंगे साथ, लघु उद्योगों को मिलेगा लाभ
2