40
अमृतसर | इस्लामाबाद पुलिस ने केंद्रीय जेल फ्ताहपुर से मोबाइल और सिम मिलने के आरोप में सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर 7 लोगों पर केस दर्ज किया है। सहायक सुपरिटेंडेंट सुखदेव सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल में तलाशी के दौरान हवालातियों से 6 मोबाइल और 6 सिम बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान जश्न कुमार निवासी कोट खालसा, लखबीर सिंह निवासी लोपोके, मंगा मसीह निवासी गुरदासपुर, राज कुमार निवासी कुल्लू मिल वाली फैक्टरी, राहुल उर्फ लहला निवासी मजीठा रोड, संजीव कुमार निवासी दगबंगा बिहार और विजयपाल सिंह निवासी घरिंडा के रूप में हुई है।