Raja Anand Singh Death: केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के पिता और मनकापुर राजघराने के राजा आनंद सिंह का निधन हो गया है. रविवार रात को 87 वर्ष की आयु में उन्होंने लखनऊ स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. आज दोपहर को उनके पार्थिव शरीर को गोंडा के मनकापुर कोट लाया जाएगा. उनके निधन की ख़बर के बाद पूरे परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक़ बीती रात को तबीयत बिगड़ने के बाद राजा आनंद सिंह को अस्पताल ले जाया गया था. जिसके बाद उनका निधन हो गया. राजा आनंद सिंह के बेटे और बीजेपी नेता कीर्तिवर्धन सिंह के मुताबिक उनकी अंतिम यात्रा आज 7 जुलाई, दोपहर 3 बजे मनकापुर कोट, गोंडा में संपन्न होगी.
चार बार सांसद और कैबिनेट मंत्री भी रहेराजा आनंद सिंह लंबे समय तक कांग्रेस की राजनीति से जुड़े रहे थे. एक वक्त था जब उन्हें पूर्वांचल की राजनीति का भीष्म पितामाह कहा जाता था. वो कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक भी रहे थे. उनका यूपी की राजनीति में खासा दखल रहा है. राजा आनंद सिंह गोंडा लोकसभा सीट से चार बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए थे. बतौर सांसद राजा आनंद सिंह को उनके मुखर व्यवहार और क्षेत्र के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है.
साल 2012 में उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गौरा विधानसभा सीट से चुनाव जीता था, जिसके बाद वो अखिलेश यादव की सरकार में कृषि मंत्री रहे थे. सियासत में लंबे समय तक काम करने के बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था.
साल 2021 वो उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने गौरा से विधायक पटेल प्रभात वर्मा के टिकट को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को कड़े शब्दों में चिट्ठी लिखकर इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा था. उन्होंने धमकी दी थी कि अगर वर्मा को टिकट दिया गया तो वो अपने राजनीतिक वनवास को खत्म कर देंगे और खुद गौरा सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि बाद में मामले के सुलझा लिया गया था.
‘हिंदू राष्ट्र न बने तो ठीक है लेकिन…’, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दे दिया बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के पिता और पूर्व मंत्री राजा आनंद सिंह का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
5