8
Jayant Chaudhary RLP: राजस्थान में पंचायत चुनाव और नगर निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. इस ऐलान से उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. दरअसल, जयंत चौधरी ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी दोनों ही चुनाव हर सीट पर अकेले लड़ने वाली है.
चुनाव को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने जयंत चौधरी 11 जुलाई को राजस्थान आने वाले हैं. जयपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के अलावा, जयंत चौधरी राजस्थान में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.