नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हिमाचल में आई आपदा में राहत के लिए दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय मंत्रियों से मिले. उन्होंने हिमाचल प्रदेश को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा और शहरी एवं आवासन मंत्री मनोहर लालखट्टर, जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि वह आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा ले. सभी केंद्रीय नेताओं द्वारा हिमाचल को भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया गया.
दिल्ली प्रवास के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस आपदा में हिमाचल सरकार को जिस तरीके से राहत, बचाव और पुनर्निर्माण के कार्यों को करना चाहिए था वह नहीं किया गया. राहत और पुनर्निर्माण के कार्य बहुत धीमें और अपर्याप्त है. सड़के बंद हैं.
‘बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे उत्पाद’
उन्होंने आगे कहा, “बिजली पानी की सुविधा अभी पूरी तरीके से बहाल नहीं हो पाई हैं. क्षेत्र की आर्थिकी का प्रमुख साधन कृषि बागवानी और फूलों की खेती है. लेकिन सड़के बंद होने की वजह से आपदा के बाद बची रह गई बागवानी और खेती के उत्पाद बाजार तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.”
‘सड़कों का खुलना जरूरी’
पूर्व सीएम ने आगे कहा, “बिजली और पानी की सुविधा बहाल करने में भी सड़कों का खुलना बहुत जरूरी है. इसके साथ उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में आई आपदा के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से 5150 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता की जा चुकी है. यह अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी आर्थिक सहायता है.”
‘प्रभावितों के साथ नहीं हो भेदभाव’
जयराम ठाकुर ने ये भी कहा, “यह बात मुझे बहुत दु:ख के साथ कहनी पड़ रही है कि हिमाचल सरकार ने केंद्र द्वारा दिया गया पैसा आपदा के पात्र सभी व्यक्तियों तक नहीं पहुंचाया है. प्रभावितों के साथ किसी भी तरीके का भेदभाव नहीं होना चाहिए.”
विक्रमादित्य के सवाल पर क्या कहा?
पत्रकारों द्वारा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य के विदेश दौरे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आपदा के दौर में लोक निर्माण मंत्री का हिमाचल में होना ज्यादा जरूरी था.
सरकाघाट हादसे पर जताया दुख
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकाघाट के मसेरन में हुए बस हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दुर्घटना को अत्यंत हृदय विदारक बताते हुए मृतात्माओं को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह असह्य दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की.
‘केंद्र से मिला पैसा आपदा प्रभावितों तक नहीं पहुंचा’, जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर आरोप
2