भास्कर न्यूज | जालंधर केएल सहगल मेमोरियल ट्रस्ट के सांस्कृतिक केन्द्र के सहयोगी उपक्रम ‘बॉलीवुड क्लब’ द्वारा रविवार को केएल सहगल मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम ‘दिल अभी भरा नहीं’ का आयोजन करवाया गया। ट्रस्ट के प्रधान सुखदेव राज, सचिव एसएस अजीमल, संयोजक चन्द्रमोहन, सह संयोजक डॉ. कुलविंदरदीप कौर, ट्रस्टी अश्विनी विक्टर, ओपी सेठ एवं ‘बॉलीवुड क्लब’ के प्रधान डॉ. दविन्द्र चोपड़ा, सचिव शिव गुप्ता, कोषाध्यक्ष पीपी शर्मा कार्यक्रम समन्वयक नीलम गुप्ता व अन्य कार्यकारी सदस्यों तथा प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में स्व. केएल सहगल की प्रतिमा पर पुष्पमालाएं अर्पित की गई। खुशनुमा संगीत लहरियों के मध्य पधारे हुए मेहमानों का स्वागत किया गया। सत्र 2024-25 के इस अंतिम आयोजन में मेयर वनीत धीर, श्वेता धीर तथा सीटी ग्रुप के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी ने बतौर विशेष मेहमान शिरकत की। क्लब के प्रधान डॉ. चोपड़ा के संक्षिप्त संबोधन के उपरांत मंच संचालन का कार्यभार चंद्रमोहन एवं डॉ. कुलविंदरदीप कौर के हवाले रहा। उत्कृष्ट बॉलीवुड क्लब गायकों; रिटार्यड जनरल एलएस. वोहरा, नरेंद्र, मनदीप, माधव, एसएस अजीमल, जिम्मी, कृतिका तथा सहित श्वेता धीर तथा चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा दी गई प्रमुख एकल व संयुक्त प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। हमें तुमसे प्यार कितना’, ‘सुहानी रात ढल चुकी’, ‘झूम-झूम जरा’, ‘तू ही रे’, ‘अजीब दास्तां’, ‘चेहरा है या’, ‘उड़ के पवन’, ‘ओ दूर के मुसाफ़िर’, ‘सलामे इश्क’ जैसे सुप्रसिद्ध गीत श्रोताओं का दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब रहे। कार्यक्रम में श्रेष्ठ गायक के लिए चरणजीत सिंह चन्नी और श्वेता धीर को घोषित किया गया। ‘लक्की ड्रॉ’ के माध्यम से चयनित, मई-जून माह में जन्मे अथवा विवाह बंधन में बंधे सदस्यों को प्रायोजकों के सौजन्य से उपहार प्रदान किए गए। शाहीन शर्मा तथा तकनीकी टीम के सहयोग से सम्पन्न हुए इस सत्र विदायगी कार्यक्रम को भरपूर सराहना मिली। क्लब की समूची टीम ने पधारे हुए अतिथियों एवं कार्यक्रम प्रायोजक, ‘जूपिटर बैटर होम्स’ के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
केएल सहगल मेमोरियल हॉल में संगीतमय कार्यक्रम ‘दिल अभी भरा नहीं’ करवाया
12