उत्तराखंड में बारिश के बाद जगह-जगह हो रही लैंडस्लाइड और सड़क बंद होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग ज़िले में ज़िला अधिकारी ऑफिस में एक CCTV मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. इस मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम के जरिए सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर चप्पे चप्पे पर लगे CCTV कैमरों के जरिए 24 घंटे निगरानी रखी जाती है.
इन कैमरों की मदद से कोशिश की जाती है कि जिन जगहों पर लैंडस्लाइड या रास्ता बंद होने की घटना हुई है, वहाँ पर तुरंत यात्रियों तक मदद पहुंचाई जा सके. ऐसे में जो भी यात्री अगर फंसे होते हैं तो उन्हें SDRF, NDRF और DDRF की मदद से तुरंत निकाला जाता है. रास्ते पर मलबा गिरने या पत्थर गिरने की जानकारी भी इन CCTV कैमरों की मदद से मॉनिटरिंग रूम को लगातार मिलती है. जिसके बाद तुरंत रास्ता खोलने के लिए JCB मशीन या फिर SDRF और NDRF के जवानों को भेजा जाता है. ताकि लंबे समय तक रास्ता बंद ना हो और यात्री फंसे ना रहे.
इस तरह से हैं पूरी तैयारियांइन कैमरों के साथ सभी जगह स्पीकर भी लगाये गये है. जिसकी मदद से यात्रियों को या फिर आपदा से जुड़े लोगों तक अगर बात पंहुचानी हो तो वो भी इन स्पीकर के जरिए कंट्रोल रूम से पंहुचाई जाती है. यात्रियों को लगातार चेतावनी भी इन्हीं स्पीकर के जरिए जारी की जाती है. इसको इस तरह से समझिये कि अगर ऊपर केदारनाथ के रास्ते पर लैंडस्लाइड की कोई घटना होती है और CCTV कैमरों के जरिए इसकी जानकरी कंट्रोल रूम को मिलती है. तो तुरंत कंट्रोल रूम यात्रियों को रूकने के निर्देश इन स्पीकर के जरिए जारी कर सकते है. इसी बीच SDRF और NDRF की टीमों को भी तुरंत अलर्ट कर दिया जाता है. ताकि यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सके.
इस पर रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी (DM) प्रतीक जैन ने बताया कि इस कंट्रोल रूम के जरिए उन्हें काफ़ी मदद मिलती है. इसकी निगरानी वो ख़ुद भी करते हैं. साथ ही देहरादून में मुख्यमंत्री दफ्ततर तक भी इन सभी CCTV कैमरे की लाइव फीड पंहुचती है. ऐसे में सभी जगहों से केदारनाथ यात्रा रूट पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाती है. DM ने बताया कि इन कैमरों की मदद से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत मदद भी पहुंचाई जाती है. एक तरह से इन कैमरों की मदद से बड़े खतरे को टाला जा सकता है.
केदारनाथ यात्रा: चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैंमरों से निगरानी, लैंडस्लाइड के चलते बचाव दल तैनात
2
previous post