केदारनाथ यात्रा पर लगी अस्थाई रोक, सोनप्रयाग-मुनकटिया के बीच मार्ग ध्वस्त, 40 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू

by Carbonmedia
()

Kedarnath Yatra 2025: उत्तराखंड में खराब मौसम का असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा हैं. भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हो रही हैं. इसी क्रम में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया में मार्ग ध्वस्त हो गया है, जिसकी वजह से केदारनाथ यात्रा को अस्थाई तौर पर रोक दिया है. रास्ता टूटने की वजह से रास्ते में कई श्रद्धालु फँस गए हैं जिनका रेस्क्यू किया जा रहा है. 
पिछले दस दिनों में ये दूसरी बार है जब केदारनाथ यात्रा को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा है. इससे पहले भी सोनप्रयाग के पास ख़राब मौसम की वजह से यात्रा को रोका गया था.  बीती रात भारी बारिश की वजह से एक बार फिर से सोनप्रयाग शटल सेवा वाहन के पास और मुन कटिया में ऊपरी पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. बारिश की वजह से रास्ते को भी काफी नुक़सान हुआ है. 
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनातकेदारनाथ मार्ग पर रास्ता टूटने की वजह से  केदारनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे 40 से ज्यादा यात्री फंस गए, देर रात 10 बजे से ये सभी यात्री स्लाइड जोन में फंस गए थे. जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला और लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. खतरे वाली जगहों पर टीम तैनात रही और एक-एक श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया गया. 
एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित रास्ता देकर सभी 40 श्रद्धालुओं को निकाल कर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. पहाड़ों से आए मलबे की वजह से अभी भी रास्ता पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, ऐसे में ऊपर से आने वाले श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ की टीम लगातार सुरक्षित एरिया में पहुंचाने में जुटी है. रास्ता टूटने की वजह केदारनाथ यात्रा को अस्थाई तौर पर रोका गया है. पिछले दस दिनों में ये दूसरी बार है जब केदारनाथ यात्रा को रोकना पड़ा है.
बता दें कि पिछले साल 31 जुलाई 2024 को भी केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आपदा की वजह से सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड मार्ग के बीच 6 किमी हाईवे जगह-जगह ध्वस्त हो गया था,  जिसमें हजारों यात्री फंस गए थे. जिसके बाद प्रशासन ने उनका रेस्क्यू किया था. बता दें कि बारिश के मौसम में पहाड़ों पर अक्सर लैंड स्लाइड का खतरा बढ़ जाता है. प्रशासन की ओर से भी लोगों को मौसम को देखते हुए ही यात्रा करने की सलाह दी गई है. 
इनपुट- रोहित डिमरी 
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी, आज इन जिलों के लिए जारी की गई चेतावनी, जानें- आपके शहर का मौसम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment