Ind vs Eng Fifth Test Match At Oval: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं और अब पांचवां टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. शुभमन गिल की टीम इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है और एक मैच ड्रॉ हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ओवल में होने वाला टेस्ट मैच जीतना जरूरी है, जिससे सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया जा सके. लेकिन भारत का रिकॉर्ड ओवल के इस मैदान पर ज्यादा कुछ खास नहीं है.
ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
भारत ने लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच साल 1936 में खेला था. तब से अब तक टीम इंडिया इस मैदान पर 14 टेस्ट मैच खेल चुकी है, जिनमें भारत को केवल दो मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई है. वहीं पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत और इंग्लैंड के बीच बाकी 7 मैच ड्रॉ रहे हैं.
ओवल में कब-कब जीता भारत?
भारत को इस मैदान पर आखिरी बार जीत विराट कोहली की कप्तानी में साल 2021 में मिली थी, जब टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 157 रनों से इस ग्राउंड पर हराया था. भारत को ओवल में पहली जीत साल 1971 में हासिल हुई थी, तब अजित वाडेकर टीम इंडिया की टेस्ट टीम के कप्तान हुआ करते थे. उस समय भारत ने ओवल में टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था.
भारतीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, एन जगदीशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव.
इंग्लैंड स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग और क्रिस वोक्स.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG Live Streaming: कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट, जानें सीरीज के अंतिम मुकाबले की सारी डिटेल्स
केनिंग्टन ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? टेस्ट मैचों का रिजल्ट कर देगा हैरान; देखें आंकड़े
0