अमृतसर| शूर सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल एवं केमैक्स अमेरिकन अस्पताल ने केमैक्स-शूर मेडिसिटी की नई शुरुआत की है। डॉ. हर्ष दत्ता और डॉ. सूरज शूर ने बताया कि इस नई शुरुआत की बदौलत शहरवासियों को आधुनिक इलाज के लिए अब दूसरे शहर या राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। केमैक्स- शूर मेडिसिटी में ही अब महिलाओं, बच्चों के अलावा हर उम्र के व्यक्ति का इलाज विशेषज्ञों द्वारा विदेशी एवं आधुनिक तकनीक से किया जाएगा। अस्पताल में हर प्रकार के टेस्ट, अल्ट्रासाऊंड, स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध है जिससे कि मरीजों की समय पर जांच होकर इलाज शुरू किया जाएगा। इस मौके पर डॉ. जेपी शूर, डॉ. सूरज शूर, डॉ. गायत्री शूर, डॉ. हर्ष दत्ता, राजीव बक्श, वरुण अरोड़ा, योगेश मित्तल, रीषि मोदी, पंकज अग्रवाल, अरविंद शर्मा, डॉ. राघव वधवा आदि उपस्थित थे।
केमैक्स-शूर मेडिसिटी ने अमृतसर में की नई शुरुआत, अमेरिकी तकनीक से होगा इलाज
1