यमुनानगर | हरियाणा बीज विकास निगम (एचएसडीसी) में विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। निगम चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने अध्यक्षता की। मुख्यातिथि के रूप में विधायक घनश्याम दास अरोड़ा पहुंचे। अरोड़ा ने कहा कि निगम की प्राथमिकता यही होगी कि केवल प्रमाणित और उच्च गुणवत्ता वाले बीज ही किसानों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीज कृषि का आधार है, यदि यह शुद्ध और भरोसेमंद होगा तो फसल की गुणवत्ता और उत्पादन दोनों बेहतर होंगे। पीएम मोदी के जन्मदिन पर चल रहे स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए लोगों से अपील की कि स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाएं। हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंधक अरविंद कुमार ने कहा कि निगम किसानों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इनमें पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र सिंह, किसान राजेश सिक्का, रणबीर सिंह, सतनाम सिंह और गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।
केवल प्रमाणित बीज ही किसानों तक पहुंचे : अरोड़ा
1
previous post