केसीआर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती तो क्या बोले AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी?

by Carbonmedia
()

AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री व भारत राष्ट्र समिति (BRS) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (KCR) के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार (3 जुलाई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट करते हुए ओवैसी ने लिखा कि जनाब के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं.
सोमाजीगुडा के यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती हैं केसीआर
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब तेलंगाना के पहले मुख्यमंत्री रहे केसीआर शुगर लेवल गिरने और ग्लूकोज लेवल बढ़ने के कारण अस्पताल में भर्ती हुए. वो तेलंगाना के सोमाजीगुडा स्थित यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
यशोदा हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने कहा कि फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की सेहत पहले से बेहतर है. हालांकि उन्हें पूरी तरह से रिकवर होने में एक से दो दिन का समय लग सकता है.

My best wishes and a speedy recovery to Janab @KCRBRSPresident
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 4, 2025

अस्पताल ने केसीआर के स्वास्थ्य को लेकर जारी किया प्रेस नोट
यशोदा अस्पताल की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को कमजोरी महसूस हुई थी, इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में लाया गया था. मेडिकल टीम की शुरुआती जांच में उनके ब्लड में शुगर और सोडियम लेवम के कम होने का पता चला था. इसके अलावा अन्य सभी जांच के नतीजे सामान्य थे.
अस्पताल ने बुलेटिन में कहा कि केसीआर को डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी डायबिटीज को कंट्रोल करने और सोडियम लेवल को बढ़ाने के लिए डॉक्टरों ने दवाइयां शुरू कर दी है. इसके बाद से उनकी हालत स्थित बनी हुई है.
केंद्र के खिलाफ एक, तो राज्य में दोनों की पार्टियों में रहती है प्रतिस्पर्धा
राजनीतिक हलकों में ओवैसी का यह कदम सद्भावना संदेश के रूप में देखा जा रहा है. दोनों नेता अक्सर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होते रहे हैं, हालांकि तेलंगाना में उनकी पार्टियों के बीच प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धा रही है.
यह भी पढ़ेंः नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी, कहा- हमारे दखल का देशव्यापी परिणाम होगा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment