लुधियाना| न्यू शिमलापुरी के एक होजरी कारोबारी पर सोमवार रात फैक्ट्री में घुसकर हमला कर दिया गया। घायल कारोबारी की पहचान कर्मजीत सिंह सोहल (45) के रूप में हुई है। हमला पुरानी रंजिश और केस वापस न लेने को लेकर किया गया। पीड़ित के भांजे हरप्रीत सिंह ने बताया कि कर्मजीत सिंह की फैक्ट्री प्रीतम नगर, गांव बजड़ा में स्थित है। हमलावरों के खिलाफ पहले से कोर्ट में केस चल रहा है। उन्होंने कई बार धमकाया कि केस वापस ले लो, लेकिन कर्मजीत सिंह ने इनकार कर दिया। सोमवार रात आरोपी फैक्ट्री में घुस गए और कर्मजीत सिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बुरी तरह घायल कारोबारी को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया और थाना मेहरबान पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
केस वापस न लेने पर हमला, होजरी कारोबारी गंभीर रूप से घायल, पर्चा
1