पलवल जिले में नेशनल हाईवे-19 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बेकाबू कैंटर के ऑटो पर पलटने से ऑटो में सवार लगभग 15 लोग घायल हो गए। घटना शाम छह बजे के आसपास आल्हापुर गांव के निकट हुई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे जानकारी के अनुसार घायल लोग साईं ऑटो कंपनी में काम करते हैं और रोजाना खजूरका गांव के सुभाष के ऑटो से आते-जाते थे। शाम करीब पांच बजे कंपनी से छुट्टी होने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक कैंटर ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। सभी घायलों की हुई पहचान घायलों में इंद्रेश (पलवल बस स्टैंड), बीना (रसूलपुर), पूनम (जनौली), काशीराम (कासीपुर), सचिन और भारत (पलवल), सुभाष ऑटो चालक (खजूरका), रचना (इस्लामाबाद), श्यामवती (कैलाश नगर), सरोज (सल्लागढ़), सावित्री और गीता (बामनी खेडा), रीना, सीमा और वरानी देवी शामिल हैं। राहगीरों ने चीख-पुकार सुनकर मदद की और घायलों को निजी वाहनों से जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया। चार की हालत गंभीर, रेफर वहीं चार घायलों सुभाष, श्यामवती, सचिन और काशीराम सहित कई अन्य की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। गदपुरी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
कैंटर की टक्कर से ऑटो सवार 15 लोग घायल:पलवल में कंपनी से छुट्टी के बाद लौट रहे थे, रास्ते में हादसा
2