जालंधर | सीआईए स्टाफ की टीम ने गांधी कैंप के 20 वर्षीय अभिषेक वासी की निशानदेही पर दो और पिस्टल बरामद किए हैं। अभिषेक उर्फ वंश वर्तमान में गढ़ा के फगवाड़ी मोहल्ला में रह रहा था। अब तक पुलिस अभिषेक से तीन पिस्टल बरामद कर चुकी है। एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को सीआईए स्टाफ की टीम ने अभिषेक को एक पिस्टल और 2 कारतूस समेत पकड़ा है। अभिषेक के तार वेपन सप्लायर गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर दो और पिस्टल मिले। एसीपी ने कहा- अभिषेक पर पहले ही एक मामला दर्ज है। आरोपी से गहराई से पूछताछ जारी है ताकि वेपन सप्लाई के पूरे नेटवर्क को ब्रेक किया जा सके। जालंधर | थाना कैंट पुलिस ने 13 ग्राम चिट्टे के साथ मोहल्ला नंबर 31 के रहने वाले साहिल पुत्र राजेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे बड़िंग गेट के पास से उस समय पकड़ा जब वह किसी को चिट्टा देने आया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया है। इसी तरह थाना-2 की पुलिस ने वर्कशॉप चौक के पास से 7 ग्राम चिट्टे के साथ नीला महल के दीपक को पकड़ा है। पुलिस पता लगा रही है कि दीपक कहां से चिट्टा लेकर आया था और कौन से ग्राहक को सप्लाई देने के लिए आया था।
कैंट के साहिल से 13 ग्राम चिट्टा बरामद, अरेस्ट
5
previous post