Dipika Kakar Further Treatment After Liver Surgery: दीपिका कक्कड़ टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस है, हाल ही में अभिनेत्री की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी. फिलहाल वे रिकवर हो रही है. इन सबके बीच दीपिका के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अभिनेत्री की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट शेयक किया है. शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ को लीवर कैंसर का ट्यूमर है, जिसके दोबारा होने का खतरा है. उन्होंने ये भी बताया कि अब आगे का ट्रीटमेंट चल रहा है.
लिवर कैंसरी की सर्जरी के बाद दीपिका का आगे का ट्रीटमेंट हुआ शुरूबता दें कि शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के चल रहे ट्रीटमेंट और डॉक्टरों के साथ उनकी लेटेस्ट मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए एक नया व्लॉग शेयर किया है. शोएब ने वीडियो में खुलासा किया कि दीपिका का ट्यूमर काफी अग्रेसिव था और इसके दोबारा होने की संभावना है. टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपने लेटेस्ट व्लॉग की शुरुआत में अपने और दीपिका कक्कड़ के बेटे रूहान के कमरे को एनीमल थीम वाले वॉलपेपर से सजाते हुए नजर आते हैं.
इसके बाद व्लॉग में शोएब और दीपिका डॉक्टर से फॉलो-अप अपॉइंटमेंट के लिए जाते हुए नजर आते हैं. गाड़ी में बैठे हुए शोएब कहते हैं,”मैं उस तारीख को नहीं भूल सकता. खिड़की के पास बैठा था, बेहद टेंशन में, मेरे दोस्त मेरे साथ थे, बस डॉक्टरों से अपडेट का इंतजार कर रहे थे. तब से एक महीना बीत चुका है.”
दीपिका ने बताया कि उन्हें डर लग रहा हैइस दौरान दीपिका ने बताया कि डॉक्टरों से मिलने से पहले वह बेचैन हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि इलाज क्या होने वाला है, वह कहती हैं, “जब आप ट्यूमर सर्जरी के बाद पहली बार किसी ऐसे इलाज से गुजरने वाले होते हैं, जिसका एक्सपीरियंस आप करने जा रहे हैं, तो घबरा जाना नेचुरल है. मैं ये सोचकर डरी हुई हूं कि मेरा शरीर इलाज पर कैसी रिएक्शन देगा और इसके क्या साइड इफेक्ट होंगे और क्या मैं इसे एक नई नॉर्मल स्थिति के रूप में स्वीकार कर पाऊंगी. मैं इसे लेकर डरी हुई हूं.”
दीपिका को डॉक्टर्स ने योगा और वेट ट्रेनिंग करने से किया मनाडॉक्टरों से मिलने के बाद, शोएब और दीपिका घर लौटते हुए अपने फॉलो-अप की डिटेल्स बताते हैं. वह बताते हैं कि दीपिका के लिए एक नया डॉक्टर आया है. वह इमरान शेख हैं, जो एक ऑन्कोलॉजिस्ट हैं. वह बताते हैं कि डॉक्टर ने कहा है कि सर्जरी के बाद वह ठीक है और वह एक्सरसाइज के तौर पर नॉर्मली वॉकिंग शुरू कर सकती हैं. दीपिका को वेट ट्रेनिंग या योगा न करने की सलाह दी गई है क्योंकि इसके लिए स्ट्रेचिंग की ज़रूरत होती है. डाइट के लिए उन्हें आइली और फैट वाली चीज़ों से बचने के लिए कहा गया है.
कैंसर दोबारा होने के चांसेस हैंशोएब आगे बताते हैं कि उन्हें शुरू में लगा था कि सर्जरी के बाद इलाज हो जाएगा. लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है। वे कहते हैं कि सौभाग्य से, अभी शरीर में कैंसर सेल्स नहीं हैं लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट से पता चला है कि ट्यूमर रिपोर्ट में दिखाए गए खतरे से कहीं ज़्यादा रिस्की था. वे कहते हैं, “यह स्टेज 3 का ट्यूमर था और मेडिकल टर्म के अनुसार यह ठीक से पहचाना नहीं जा सका था. यह काफी अग्रेसिव था और इसके दोबारा होने के चांसेस होते हैं.
दीपिका को डॉक्टर्स ने क्या बताया आगे का इलाजदीपिका ने बताया कि एहतियात के तौर पर दोनों डॉक्टरों ने एक इलाज सजेस्ट किया है. शोएब ने बताया कि जब लीवर में कैंसर ट्यूमर होता है, तो कीमोथेरेपी काम नहीं करती. जब लीवर इफेक्टेड होता है, तो दो ट्रीटमेंट होते हैं, इम्यूनोथेरेपी या टारगेटेड थेरेपी. टारगेटेड थेरेपी में, मरीज को डोज और ड्यूरेशन के बेस पर घर पर हर रोज़ ओरल मेडिसन लेनी होती है. दूसरी ओर इम्यूनोथेरेपी में, दवाएँ IV ड्रिप के ज़रिए दी जाती हैं. हर 21वें दिन, मरीज को इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ता है.
कितना लंबा चलेगा दीपिका का इलाज?शोएब ने आगे बताया कि दीपिका के डॉक्टर ने उन्हें ओरल मेडिकेशन शुरू करने का सजेशन दिया है क्योंकि बॉडी अब कैंसर फ्री है और वे धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहते हैं. भगवान न करे अगर फ्यूचर में कैंसर सेल्स पाई जाती हैं, तो वे डोज बढ़ा देंगे और IVs के ज़रिए देंगे. इम्यूनोथेरेपी के कई साइड-इफेक्ट्स हैं जैसे अल्सर, मतली, चकत्ते, थकान, सुस्ती. शोएब ने फैंस को बताया कि अगले हफ़्ते से वे इलाज शुरू करेंगे और एक नए सफ़र पर निकलेंगे. दीपिका का इलाज कम से कम दो साल तक चलेगा और इस दौरान उन्हें बहुत ज़्यादा ध्यान रखना होगा. दीपिका कोई भी दवा, स्कैन या डॉक्टर से फॉलो-अप मिस नहीं कर सकती हैं. वह हर तीन हफ़्ते में स्कैनिंग करवाएंगी.
ये भी पढ़ें:-Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 14: ‘सितारे जमीन पर’ ने 14वें दिन फिर दिखाया दम, अब 150 करोड़ नहीं दूर, जानें- कलेक्शन