कैंसर मरीजों को बिहार से नहीं जाना होगा बाहर, 9 प्रमंडलों में इलाज की सुविधा सरकार करेगी मजबूत

by Carbonmedia
()

Patna News: बिहार के सभी 38 जिलों में कैंसर स्क्रिनिंग कार्यक्रम, 17 जिलों में डे-केयर कीमोथेरेपी कार्यक्रम, 23 जिलों में पैलियेटिव केयर कार्यक्रम, मुफ्त कैंसर की दवाएं जिला अस्पतालों में वितरित किए जा रहे हैं. 09 से 14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी मुफ्त टीकाकरण जारी है. 


शुक्रवार (30 मई, 2025) को बिहार सरकार एवं होमी भाभा कैंसर संस्थान, मुजफ्फरपुर की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी.


मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य में 100 बेड का पैलियेटिव केयर अस्पताल की स्थापना हो रही है. स्वास्थ्य विभाग कैंसर प्रिवेंशन एवं कन्ट्रोल को ध्यान में रखते हुए कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी का निबंधन करने जा रहा है. मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य भवन, शेखपुरा, पटना में बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी का कार्यालय होगा. उन्होंने 31 मई को आयोजित होने वाले वर्ल्ड नो टोबैको डे के लिए तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में गुणात्मक बढ़ोतरी का आह्वान किया.


कैंसर के इलाज की सुविधा होगी मजबूत-मंगल पांडेय


उन्होंने बताया कि बिहार में मुंह एवं गले के कैंसर को और भी कम करने की कवायद है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार कैंसर केयर एंड रिसर्च सोसाइटी भी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करेगा. राज्य में कैंसर पीड़ितों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी.


आगामी 3-5 वर्षों तक बिहार के कुल 09 प्रमंडलों में कैंसर के इलाज की सुविधाओं को व्यापक रूप से मजबूत किया जाएगा. आने वाले दिनों में बिहारवासियों को इलाज के लिए राज्य से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बिहार के स्वास्थ्य प्रक्षेत्र में गुणात्मक एवं सकारात्मक वृद्धि होने वाली है.


बैठक में प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग; मनोज कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य विभाग; धर्मेन्द्र कुमार, प्रबंधन निदेशक, बीएमएसआईसीएल, सुहर्ष भगत, कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार; शशांक शेखर सिन्हा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति; अमिताभ सिंह, संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य विभाग; शैलेश कुमार, विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग और डॉ रविकान्त सिंह, प्रभारी, होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर, मुजफ्फरपुर उपस्थित थे. 


ये भी पढ़ें- बिहार में बदला मौसम का मिजाज, आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी, जानें अन्य जिलों का हाल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment